
मारुति E-विटारा का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए इसकी सुरक्षा सुविधाएं
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा जल्द लॉन्च होने वाली है। इससे पहले कंपनी गाड़ी का क्रैश टेस्ट कर रही है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।
यह टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) या ग्लोबल NCAP के तहत नहीं किया गया है। यह एक कंपनी स्तर पर किया गया आंतरिक टेस्ट होने की संभावना है, जिसके परिणाम सामने नहीं आए हैं।
मॉडल को उच्च रेटिंग मिल सकती है। इसे भारत समेत यूरोपीय बाजारों में भी बेचा जाएगा।
सेफ्टी फीचर
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है E-विटारा
कार निर्माता ने लुक और फीचर ही नहीं सुरक्षा के मामले में भी मारुति E-विटारा को काफी सशक्त बनाया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS, EPB, AVAS, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक SUV लेवल-2 ADAS सुइट में कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इस फीचर के साथ आने वाली यह भारत में मारुति की पहली कार होगी।
बैटरी
गाड़ी इतनी देगी रेंज
मारुति E-विटारा नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो बड़े 61kWh बैटरी पैक से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
इस इलेक्ट्रिक कार को किफायती कीमत पर छोटे 49kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी पेश किए जाने की संभावना है।
इसका निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा और इसे नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।