Page Loader
मारुति ब्रेजा अगस्त में रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV, जानिए 10 शीर्ष गाड़ियां
मारुति ब्रेजा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV रही है (तस्वीर: एक्स/@VikramGour)

मारुति ब्रेजा अगस्त में रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV, जानिए 10 शीर्ष गाड़ियां

Sep 09, 2024
01:50 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की ब्रेजा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। पिछले महीने 19,190 मारुति ब्रेजा बिकी हैं, जो अगस्त, 2023 में बेची गई 14,572 से सालाना आधार पर 32 प्रतिशत ज्यादा है। टाटा पंच 15,643 बिक्री दर्ज करके दूसरे स्थान पर आ गई। यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त में बिकी 14,523 पंच की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 12,387 बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।

टाटा नेक्सन 

चौथे पायदान पर पहुंची नेक्सन 

पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV की सूची में टाटा नेक्सन चौथे पायदान पर रही है, जिसे अगस्त में 12,289 खरीदार मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त में बिकी 8,049 नेक्सन की तुलना में 53 फीसदी ज्यादा है। इस मामले में किआ सोनेट 5वें स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही है, जिसे 10,073 ग्राहक मिले हैं। यह बिक्री अगस्त, 2023 की 4,120 के मुकाबले 144 फीसदी की जबरदस्त सालाना बढ़त है।

गिरावट 

हुंडई वेन्यू की बिक्री में आई गिरावट 

अगस्त में छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को बिक्री में 17 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी बिक्री पिछले साल अगस्त की 10,948 गाड़ियों से घटकर 9,085 रह गई है। महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई XUV3XO इस सूची में 7वां स्थान हासिल करने में कामयाब रही है, जिसे 9,000 खरीदार मिले। इसी प्रकार हुंडई एक्सटर (6,632), टोयोटा तैसर (3,213) और निसान मैग्नाइट (2,257) बिक्री में क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही।