मारुति सुजुकी एरिना की सभी कारों में अब मिलेगा पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर का विकल्प
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी एरिना लाइनअप की सभी कारों को अब पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर विकल्प में ला रही है। यह विकल्प एंट्री-लेवल ऑल्टो 800 और ईको वैन में नहीं मिलेगा।
कंपनी इस विकल्प को वैगन R, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10, मारुति सुजुकी S-प्रेसो, अर्टिगा, ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट और सेलेरियो जैसी कारों में उपलब्ध कराएगी।
कंपनी ने सालों बाद अपनी कारों के पुराने रंगों से हटकर जनवरी, 2023 में अपने नेक्सा लाइनअप को ब्लैक एडिशन में पेश किया था।
कीमत
कीमत में नहीं किया बदलाव
मारुति सुजुकी की नेक्सा ब्लैक एडिशन कारों में टॉप सेलिंग बलेनो के साथ ही इग्निस, ग्रैंड विटारा, XL6 और सिआज जैसी कारें शामिल हैं।
पहले ब्लैक कलर विकल्प केवल हायर-स्पेक या टॉप-स्पेक वेरिएंट तक ही सीमित था।
कंपनी ने ब्लैक कलर एडिशन के साथ कारों में कोई तकनीकी, डिजाइन या फिर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में इनकी कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।