Page Loader
महिंद्रा थार पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं हजारों रुपये का फायदा 
महिंद्रा थार के LX के 4x4 AT वेरिएंट पर जून में छूट दी जा रही है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा थार पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं हजारों रुपये का फायदा 

Jun 09, 2023
04:51 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा जून में अपनी थार SUV पर शानदार छूट पाने का मौका दे रही है। ग्राहक इस कार पर 65,000 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। कार निर्माता महिंद्रा थार LX के 4x4 AT वेरिएंट पर 40,000 का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, इस महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और XUV700 पर किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।

नई थार 

अगले साल लॉन्च होगी 5-डोर थार 

पिछले महीने महिंद्रा थार 4x2 को RWD बैज के साथ अपडेट किया गया था। इसके अलावा मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में इसकी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। वहीं पिछले महीने तक इस लाइफस्टाइल SUV को 58,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और अधिक मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी 17 महीने पर पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी अब 5-डोर थार लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, जो अगले साल आएगी।