महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z2 बेस वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, कई फीचर्स की दिखी झलक
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N Z2 वेरिएंट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। SUV का बेस वेरिएंट अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। यूट्यूब पर गाड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी दी गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के इस ट्रिम में ORVM-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, LED टेललैंप्स, फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, बूट पर 12V सॉकेट, USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z2 में मिलते हैं ये फीचर
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z2 में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। केबिन में डुअल-टोन इंटीरियर, LED रूफ लाइटिंग, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर AC वेंट, कलर MID डिस्प्ले मिलती है। SUV के बेस वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।