
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक की दिखी झलक, अगले महीने उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को फ्रीडम NU इवेंट में अपनी स्कॉर्पियो-N पर आधारित पिकअप ट्रक के उत्पादन वर्जन से पर्दा उठा सकती है। इससे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप का एक नया टेस्ट म्यूल टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में पिकअप के सिंगल कैब वर्जन का खुलासा हुआ है, लेकिन लॉन्च के समय एक डबल कैब वर्जन होने की भी उम्मीद है। प्रोटोटाइप में अस्थायी हेडलाइट्स हैं, जो आधिकारिक लॉन्च से पहले डिजाइन को छुपाने का प्रयास है।
लुक
कॉन्सेप्ट के समान है प्रोडक्शन मॉडल
टेस्ट म्यूल पूरी तरह आवरण से ढका हुआ है। तस्वीरों में बाहर निकली हुईं डमी हेडलाइट्स लगी दिखाई दी हैं। इसका डायमेंशन और बॉडी संरचना 2023 में पहली बार दिखाए गए कॉन्सेप्ट के समान है। इसका बेड अधिक व्यावहारिक है और पीछे स्टाइलिश LED यूनिट्स के बजाय हैलोजन टेललैंप का उपयोग किया है और स्टील व्हील इसके बेस वेरिएंट होने का संकेत हैं। इसमें लेवल-2 ADAS, 5G कनेक्टिविटी, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ड्राइवर थकान पहचान जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
पावरट्रेन
डीजल के साथ पेट्रोल पावरट्रेन का भी मिलेगा विकल्प
स्कॉर्पियो-N पिकअप में SUV जैसा ही लैडर-फ्रेम चेसिस होने की उम्मीद है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 4एक्सप्लोर फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी होगा। उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने और कम शुरुआती कीमत के लिए एक पेट्रोल वर्जन भी पेश किया जा सकता है। राइड सेटअप SUV से अलग होने की संभावना है, जबकि उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत अंडरबॉडी सुरक्षा बरकरार रहने की उम्मीद है। इसकी कीमत 15 से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है।