LOADING...
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना हुआ आसान, इतने कम हो गए दाम 
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में अब ऑटोमैटिक का सस्ता विकल्प पेश किया गया है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना हुआ आसान, इतने कम हो गए दाम 

Jun 14, 2025
01:28 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज SUVs में से एक स्कॉर्पियो-N अधिक किफायती बना दिया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में नया Z4 वेरिएंट जोड़ा गया है। अब टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध इस वेरिएंट के डीजल और पेट्रोल मॉडल की कीमत पहले के मुकाबले क्रमश: 1.05 लाख और 1.67 लाख रुपये कम हो गई है। नए वेरिएंट को जोड़ने के अलावा गाड़ी में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है गाड़ी 

स्कॉर्पियो-N के नए Z4 ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो यह फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और मध्य पंक्ति में AC वेंट से लैस है। साथ ही रियर स्पॉइलर, LED टर्न सिग्नल, प्लास्टिक कवर के साथ 17-इंच के पहिये, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो/ ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ आती है।

कीमत 

कितनी है नए वेरिएंट की कीमत?

Z4 वेरिएंट में एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर एमस्टॉलिन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 203hp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है। दूसरा 2.2-लीटर एमहाॅक 4-सिलेंडर डीजल इंजन 132hp और 300Nm का आउटपुट देता है। पेट्रोल Z4 AT की कीमत 17.39 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल की 17.86 लाख रुपये है। इससे पहले डीजल-ऑटोमैटिक (Z6) की शुरुआती कीमत 18.91 लाख और पेट्रोल-ऑटोमैटिक (Z8 सेलेक्ट) की 19.06 लाख रुपये थी।