सितंबर में महिंद्रा को बिक्री में हुआ 22 प्रतिशत का नुकसान
भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सितंबर की कुल बिक्री में कंपनी को पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसमें पैसेंजर व्हीकल और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी को 12 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। महिंद्रा ने सितंबर, 2021 में कुल 28,112 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल सितंबर में 35,920 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी।
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हुआ इतने का नुकसान
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा को घरेलू बिक्री पर 12 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 14,857 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल सितंबर में घट कर 13,134 यूनिट्स हो गई है। वहीं, अगस्त 2021 में कंपनी के घरेलू पैसेंजर वाहन की बिक्री 15,973 यूनिट्स की रही थी। जिससे कंपनी को महीने-दर-महीने की बिक्री में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में लगभग 18 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में भी आई गिरावट
यूटिलिटी व्हीकल की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक साल पहले बेची गई 14,663 यूनिट्स की तुलना में इस साल 12,863 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इस सेगमेंट में 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं, कार और वैन के सेगमेंट में पिछले साल की 194 यूनिट्स की तुलना में इस साल 271 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिससे कंपनी को 40 प्रतिशत का जबरदस्त फायदा हुआ है।
निर्यात में हुई है बढ़ोतरी
निर्यात की बात करें तो ऑटोमेकर ने सितंबर, 2021 में कुल 2,529 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इस दौरान निर्यात की गई 1,569 यूनिट्स की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की है।
महिंद्रा को ट्रैक्टर सेगमेंट में हुआ नुकसान
महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने सितंबर, 2021 में 40,331 ट्रैक्टर बेचे, जो सितंबर 2020 में बेचे गए 43,386 ट्रैक्टरों की तुलना में सात प्रतिशत कम है। वहीं, ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 39,053 यूनिट्स रह गई। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर में 42,361 यूनिट्स था। हालांकि, ट्रैक्टर निर्यात पिछले साल की तुलना से 25 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर, 2021 में ट्रैक्टरों का कुल निर्यात पिछले साल के 1,025 यूनिट्स से बढ़कर 1,278 यूनिट्स हो गया।