Page Loader
पिछले महीने महिंद्रा को SUV बिक्री में मिली 24 प्रतिशत की बढ़त, इतनी यूनिट बेचीं 
महिंद्रा ने पिछले महीने 35,000 से ज्यादा SUV बेची हैं (तस्वीर: महिंद्रा)

पिछले महीने महिंद्रा को SUV बिक्री में मिली 24 प्रतिशत की बढ़त, इतनी यूनिट बेचीं 

Jan 01, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने ऑटोमोबाइल बाजार में हुई वाहनों की बिक्री को लेकर बिक्री आकंड़े सामने आने लगे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार (1 जनवरी) को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, कंपनी ने दिसंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में घरेलू बाजार में 35,171 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने की 28,333 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। निर्यात सहित कुल बिक्री 36,349 यूनिट रही है।

कमर्शियल वाहन 

कमर्शियल वाहनों की बिकीं 

दिसंबर में पैसेंजर वाहन और कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 60,188 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में निर्यात सहित 6 प्रतिशत की वृद्धि है। इस दौरान कुल निर्यात 41 प्रतिशत नीचे गिरकर 3,100 यूनिट से घटकर 1,819 यूनिट रह गई। पिछले महीने घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की 17,888 यूनिट बिकी हैं। इनके अलावा, कारों और वैन की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। दिसंबर, 2022 की 112 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 3 यूनिट बिकी हैं।

नवंबर की बिक्री 

मासिक आधार पर बिक्री में आई गिरावट 

महिंद्रा की नवंबर में बिक्री देखें तो दिवाली के चलते इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की घरेलू बाजार में 39,981 यूनिट बिकीं थी, जो मासिक आधार पर कम हैं। हालांकि, यह 2022 के इसी महीने में बिकीं 30,392 यूनिट से सालाना आधार पर 32 प्रतिशत अधिक थी। निर्यात के साथ कुल 40,764 कार बेची गईं, जबकि छोटी कारों और वैन की एक भी यूनिट नहीं बिकीं। इस अवधि में सभी वाहनों की कुल बिक्री 70,576 यूनिट रही थी।