किआ EV9 की टीजर इमेज जारी, इसी महीने दस्तक देगी यह इलेक्ट्रिक कार
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इस समय एक इलेक्ट्रिक गाड़ी किआ EV9 पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 15 मार्च को आधिकारिक तौर से पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके कांसेप्ट वेरिएंट को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। अब किआ ने इस गाड़ी टीजर इमेज जारी कर दी है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिलती है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
आकर्षक लुक में आएगी किआ EV9
डिजाइन की बात करें तो किआ EV9 को आकर्षक लुक मिला है। इसके विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल के साथ मस्कुलर यू-आकार का बोनट भी दिया गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्ट LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। SUV के बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
सिंगल चार्ज में 483 किलोमीटर चलेगी गाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो किआ की अपकमिंग किआ EV9 को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। एक बार चार्ज करने पर यह 483 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें 350kW का चार्जर मिलेगा। इसकी मदद से यह मात्र 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। साथ ही आप इसे साधारण चार्जर से घर पर ही चार्ज कर सकेंगे। हालांकि, इसमें आपको 6-8 घंटे तक लग सकते हैं।
किआ EV9 में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो किआ EV9 इलेक्ट्रिक कार के केबिन में प्रीमियम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
क्या होगी किआ EV9 की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में EV9 को 60 से 70 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
जल्द आएगा किआ कार्निवल का फेसलिफ्ट मॉडल
किआ मोटर्स ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी फुल-साइज़ MPV किआ कार्निवल को फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया था और अब इस गाड़ी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। अनुमान है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में उतारा जा सकता है। इसमें 3.5-लीटर का V6 इंजन मिलेगा और इसके लुक को भी अपडेट किया जाएगा।