Page Loader
किआ की घरेलू बिक्री 20,000 के करीब पहुंची, जानिए कौनसा मॉडल सबसे ज्यादा बिका 
किआ सोनेट पिछले महीने कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ की घरेलू बिक्री 20,000 के करीब पहुंची, जानिए कौनसा मॉडल सबसे ज्यादा बिका 

Jun 01, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने मई के बिक्री परिणामों का खुलासा कर दिया है। कार निर्माता ने पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 3.91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मई 2023 में बेची गई 18,766 गाड़ियों की संख्या पिछले महीने बढ़कर 19,500 हो गई। हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में 2.34 फीसदी की गिरावट आई है। यह आंकड़ा मई की तुलना में अप्रैल में 19,968 रहा था।

किआ सोनेट 

सबसे ज्यादा बिकी किआ सोनेट 

पिछले महीने किआ सोनेट कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसकी 7,433 गाड़ियां बिकी हैं, जो मई 2023 में बिकीं 8,251 की तुलना में 9.91 फीसदी सालाना गिरावट को दर्शाता है। किआ सेल्टोस बिक्री में दूसरे पायदान पर रही है, जिसकी 6,736 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 4,065 की तुलना में 65.71 फीसदी वृद्धि को प्रदर्शित करती है। इस सूची में 5,316 की बिक्री के साथ कैरेंस तीसरे नंबर पर है।

किआ EV6

किआ EV6 की बिक्री में आई गिरावट 

किआ EV6 की कम मांग में पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री सालाना आधार पर 81.63 फीसदी घटकर 15 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में इस EV की बिक्री 83 रही थी, जबकि अप्रैल में इसकी महज 5 गाड़ियां बिकी थीं। दूसरी तरफ, भारतीय बाजार में प्रवेश करने से लेकर अब तक कंपनी ने घरेलू बाजारों में बिक्री 9.8 लाख तक पहुंच गई है, जिसमें से सेल्टोस की 50 फीसदी हिस्सेदारी है।