मारुति सुजुकी इनविक्टो बनाम किआ कार्निवल फेसलिफ्ट: जानिए कौन-सी कार होगी आपके लिए बेहतर
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी किआ कार्निवल MPV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस मॉडल को देश में पहली बार टेस्टिंग करते देखा गया है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV को टक्कर देगी, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट का लुक है प्रीमियम
मारुति सुजुकी इनविक्टो का फ्रंट लुक कंपनी की ग्रैंड विटारा SUV के समान है। इसमें मस्कुलर बोनट और LED हेडलाइट्स उपलब्ध हैं। MPV के साइड में ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया जाएगा। इसमें मस्कुलर बोनट, नया ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट्स मिलेंगे। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्क्वेर्ड विंडो और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे। लुक में कार्निवल फेसलिफ्ट बेहतर दिखती है।
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में है पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप है। यह इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में 3.5-लीटर V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 290hp की पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इन दोनों गाड़ियों में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई किआ कार्निवल में 9 सीटों वाला बड़ा केबिन मिल सकता है, जिसमें एक एयर प्यूरिफायर, रियर-सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-पैन सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। कार में 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इनविक्टो में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा 6/7-सीटर केबिन है। इनमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें 6 एयरबैग और ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कौन-सी MPV है बेहतर?
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपये है। जानकारी के अनुसार, किआ कार्निवल फेसलिफ्ट की कीमत करीब 30 या 32 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये दोनों ही MPV आरामदायक राइड्स प्रदान करने के लिए जानी जाती है। भले ही इनविक्टो की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर लुक, पावरफुल इंजन और 9-सीटर केबिन के कारण हमारा वोट कार्निवल फेसलिफ्ट को जाता है।