Page Loader
आइकॉनिक कार: मारुति ओमनी फैमिली ट्रिप से डिलीवरी तक हर जगह हुई हिट 
मारुति ओमनी का 2019 में प्रोडक्शन बंद कर दिया गया

आइकॉनिक कार: मारुति ओमनी फैमिली ट्रिप से डिलीवरी तक हर जगह हुई हिट 

May 15, 2023
09:47 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार ओमनी ने 35 सालों तक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में राज किया है। मारुति 800 के बाद कंपनी की यह दूसरी गाड़ी थी, जिसे 1984 में वैन के नाम से लॉन्च किया गया। कार निर्माता ने 1988 में इसका नाम बदलकर ओमनी रखा। अधिक स्पेस, आसान ड्राइविंग, स्लाइडिंग डोर के कारण यह बड़ी फैमिली की पसंद बन गई। बाद में इसका उपयोग एंबुलेंस, स्कूल वैन और डिलीवरी के लिए खूब हुआ है।

डिजाइन 

कंपनी ने कभी नहीं बदला बेसिक डिजाइन और इंजन 

मारुति ओमनी में 796cc, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया, जो 38bhp की पावर और 62Nm का टॉर्क जनरेट करता था। कंपनी ने शुरू से लेकर अंत काॅस्मेटिक अपडेट्स के अलावा इसके मूल डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2019 में प्रोडक्शन बंद होने तक इसकी करीब 20 लाख यूनिट्स बेची गई थी। इसके 5-सीटर वेरिएंट की कीमत 2.85 लाख और 8-सीटर की 2.88 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।