Page Loader
हुंडई वरना खरीदने की कर रहे प्लानिंग? जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 
हुंडई वरना के लिए सितंबर वेटिंग पीरियड करीब 7 महीने है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई वरना खरीदने की कर रहे प्लानिंग? जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 

Sep 24, 2023
10:14 am

क्या है खबर?

कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी की वरना सेडान कार की भारतीय बाजार में मांग लगातार बनी हुई है। यही कारण है कि इसके वेटिंग पीरियड में जून से कोई कमी नहीं आई है। वर्तमान में वरना की बुकिंग कराने पर डिलीवरी मिलने में करीब 30 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह प्रतीक्षा अवधि इस गाड़ी के सभी वेरिएंट- EX, S, SX और SX(O) पर लागू है। हालांकि, शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस है यह सेडान कार 

2023 हुंडई वरना ADAS तकनीक के साथ आती है, जिसमें एलांट्रा जैसा 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ी 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स मिलती हैं। गाड़ी के 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और कई एयरबैग की सुविधा भी उपलब्ध है।

पावरट्रेन 

वरना में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प 

नई वरना में एक 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है, जो 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1.5-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, iVT और 7-स्पीड DCT यूनिट का विकल्प दिया है। यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 10.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।