Page Loader
हुंडई वरना के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना हुआ 
हुंडई वरना की डिलीवरी अब एक महीने के भीतर मिल सकती है (तस्वीर: एक्स/@aspibhathena)

हुंडई वरना के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना हुआ 

Jan 24, 2024
06:15 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की वरना सेडान कार के लिए वेटिंग पीरियड में काफी कमी आ गई है। पिछले महीने इस गाड़ी की बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी के लिए करीब 8 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता था। अब यह प्रतीक्षा अवधि घटकर 3-5 सप्ताह तक रह गई है। हालांकि, हुंडई वरना के लिए यह वेटिंग पीरियड क्षेत्र, डीलरशिप, वेरिएंट, रंग और स्टॉक के आधार पर अलग भी हो सकता है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आती है वरना 

हुंडई वरना में एलांट्रा जैसा 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ी 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स मिलती हैं। गाड़ी के 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ आती है और कई एयरबैग की सुविधा भी उपलब्ध है।

कीमत 

हुंडई वरना की कीमत: 11 लाख रुपये

हुंडई वरना में 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (113bhp/144Nm) और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (158bhp/253Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड DCT और एक CVT यूनिट की सुविधा दी गई है। यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वरना 4 वेरिएंट्स- EX, S, SX और SX(O) के साथ 9 बाहरी पेंट शेड्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।