हुंडई क्रेटा की पिछले महीने हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए कितने मिले खरीदार
हुंडई मोटर कंपनी के लिए क्रेटा SUV भारतीय बाजार में सबसे सफल मॉडल बनकर उभर रही है। पिछले महीने इस गाड़ी ने 2015 में लॉन्च के बाद से अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री हासिल करते हुए 16,458 ग्राहकों के बीच जगह बनाई है। इससे पहले फरवरी में भी इस मॉडल की 15,276 गाड़ियां बिकी थीं। हालांकि, जनवरी में 13,212 की बिक्री के साथ थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन 16 जनवरी को क्रेटा फेसलिफ्ट आते ही इसमें जबरदस्त इजाफा हुआ।
12 महीने में बिकीं 1.6 लाख से ज्यादा क्रेटा
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई क्रेटा की 1.63 लाख गाड़ियां बेचीं हैं, जबकि हुंडई वेन्यू को 1.29 लाख ग्राहक मिले। दरअसल, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट आने के बाद से इसकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही कारण है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की टॉप-10 सूची में जनवरी में 7वें पायदान पर पहुंच चुकी यह गाड़ी फरवरी में तीसरे स्थान पर आ गई और मार्च की बिक्री सूची में ऊपर पहुंच सकती है।
अभी भी 45,000 क्रेटा का ऑर्डर पेंडिंग
कंपनी के अनुसार, अभी भी इस SUV के लिए करीब 45,000 का ऑर्डर पेंडिंग चल रहा है। नई क्रेटा को डिजाइन में बदलाव और फीचर अपडेट के साथ उतारा गया है। हुंडई का कहना है कि क्रेटा की कुल बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.5-लीटर, CRDi डीजल इंजन वाले वेरिएंट की है। क्रेटा की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार निर्माता ने पिछले महीने ही इसका N-लाइन मॉडल भी लॉन्च किया था।