हुंडई क्रेटा जुलाई में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-10 की सूची
कार निर्माता कंपनियों की ओर से जुलाई की सेल्स रिपोर्ट जारी करने के बाद अब मॉडलवार बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। इसके अनुसार, पिछले महीने की शीर्ष-10 कारों में हुंडई क्रेटा शीर्ष पर रही है, जिसे 17,350 ग्राहकों ने खरीदा है। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकीं 14,062 के मुकाबले सालाना आधार पर 23.38 फीसदी अधिक है। दूसरे पायदान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री पिछले साल जुलाई (17,896) की तुलना में 5.82 फीसदी घटकर 16,854 रह गई।
शीर्ष से चाैथे पायदान पर पहुंची टाटा पंच
जुलाई में मारुति वैगनआर बिक्री में 24.83 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। जुलाई, 2023 में बिकी 12,970 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने इसकी 16,191 कार बिकी हैं। जून में शीर्ष पर रही टाटा पंच जुलाई में नीचे गिरकर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि, बिक्री पिछले साल जुलाई की 12,019 से बढ़कर 16,121 पर पहुंच गई है। मारुति सुजुकी अर्टिगा 15,701 बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही है।
मारुति ब्रेजा बिक्री सूची में पहुंची ऊपर
जून में आठवें पायदान पर रहने वाली मारुति ब्रेजा पिछले महीने शीर्ष-10 कारों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गई है। इसे पिछले महीने 14,676 नए ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल के इसी महीने (16,543) की तुलना में 11.29 फीसदी कम है। इसी प्रकार टाटा नेक्सन 13,902 बिक्री के साथ सातवें पायदान पर रही है। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो (12,237), मारुति ईको (11,916) और मारुति डिजायर (11,647) सूची में क्रमश: आठवें, नौंवे और दसवें स्थान पर रही हैं।