हुंडई की गाड़ियों पर इस महीने भी मिल रही छूट, जानिए कितना होगा फायदा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी खरीदारों को नए साल का तोहफा देते हुए इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
आप हुंडई i20 से लेकर वेन्यू और एक्सटर सहित 6 मॉडल्स की खरीद पर बचत कर सकते हैं। इन गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे लाभ शामिल हैं।
आइए जानते हैं इस महीने आप हुंडई की गाड़ियों पर कितनी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
#1
ऑरा और i20 पर कितनी होगी बचत?
कार निर्माता की ऑरा के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर 23,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि CNG के एंट्री-लेवल E वेरिएंट पर छूट 18,000 रुपये है। इस गाड़ी की कीमत 6.49-9.05 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई i20 के मैनुअल वेरिएंट पर आप इस महीने 25,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 7.04-11.21 लाख रुपये के बीच है।
#2
हुंडई की SUVs पर मिलेगी इतनी छूट
हुंडई एक्सटर के EX और EX (O) को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये की छूट है। इस गाड़ी की कीमत 6 से 10.43 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वेन्यू के 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल और DCT वेरिएंट पर 25,000 रुपये, S+ और S(O)+ MT और 1.2-लीटर मैनुअल पर छूट 20,000 रुपये है। इसकी कीमत 7.94-13.53 लाख रुपये के बीच है।
वरना के सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये की छूट है। इसकी कीमत 11 से 17.48 लाख रुपये है।