
टाटा पंच को टक्कर देने मारुति और हुंडई लाएंगी नई गाड़ी, पाइपलाइन में हैं ये मॉडल्स
क्या है खबर?
साल 2021 में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट गाड़ी टाटा पंच लॉन्च की थी।
बेहद कम समय में इस गाड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया और सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट गाड़ी बन गई।
देश में इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी फ्रोंक्स SUV लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।
वहीं हुंडई की Ai3 CUV भी पाइपलाइन में है।
#1
हुंडई Ai3
खास बात यह है कि हुंडई Ai3 CUV चार मीटर से भी छोटी होगी। इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm होने की उम्मीद है। इसकी लीक हुई तस्वीरों में इसके बॉक्सी लुक और बाहरी किनारों पर कई नए बिट्स साफ देखे जा सकते हैं।
इसमें एक फ्लैट बोनट, सर्कुलर हेडलैम्प के लिए एक स्प्लिट सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को बंपर में सेट किया गया है। इसके अलावा टेल-लैंप थीम के अनुसार डिजाइन किये गए हैं।
फीचर्स
हुंडई Ai3 के फीचर्स
इस कार में हुंडई ग्रैन्ड i10 निऑस की तरह ही 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह मॉडल हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।
इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिए जा सकते हैं। इसमें बेहद आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा।
#2
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति सुजुकी भी अपनी फ्रोंक्स SUV लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस गाड़ी को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
इस SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। देश में यह पांच वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आएगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 99hp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बता दें कि फ्रोंक्स लेटेस्ट तकनीक से लैस है। इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है, जो चालक को नेविगेशन, ईंधन और स्पीड जैसी जानकारी प्रदान करता है।
कीमत
क्या होगी दोनों गाड़ियों की कीमत?
हुंडई Ai3 CUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
मारुति फ्रोंक्स SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत 8-12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से 11,000 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है।