होंडा 2030 तक बाजार में उतारेगी 5 नई SUVs, एलिवेट का भी लाएगी इलेक्ट्रिक अवतार
जापानी कंपनी होंडा की 2030 तक 5 SUVs उतारने की योजना है। इनमें से पहली SUV होंडा एलिवेट का आज ग्लोबल प्रीमियर आयोजित किया गया। इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा, "भारत एलिवेट के लिए एक प्रमुख बाजार होने के साथ भविष्य में मॉडल के लिए प्रमुख निर्यात केंद्र भी होगा।" उन्होंने कहा कि वे अगले 3 साल में एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में लाने की योजना बना रहे हैं।
जुलाई में शुरू होगी एलिवेट की बुकिंग
होंडा ने एलिवेट के जरिए मिड-साइज SUV सेगमेंट में ऐसे समय एंट्री ली है, जब देश में इन गाड़ियों की जबरदस्त मांग है, जिसकी कुल बिक्री में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस इस गाड़ी के प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने राजस्थान स्थित टपुकड़ा के प्लांट में उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया है। कंपनी जुलाई से एलिवेट के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी और आगामी त्योहारी सीजन में इसे लॉन्च किया जाएगा।