हुंडई क्रेटा के मुकाबले में जून में लॉन्च होगी होंडा की मिड-साइज SUV, सामने आई तस्वीर
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा अपनी पहली मिड-साइज SUV को इस साल जून में भारत में लॉन्च करेगी।
इसे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले के तौर पर उतारा जा रहा है।
इसका डिजाइन अन्य वैश्विक मॉडलों से लिए जाने की संभावना है।
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें दोनों तरफ LED डे-टाइम रनिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रूफ रेल्स के एक सेट के साथ एक अपराइट फ्रंट फेशिया की सुविधा दी जा सकती है।
इंजन
ऐसा होगा नई SUV का इंजन
नई SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 5वीं-जनरेशन होंडा सिटी से लिया जाएगा। इसमें हाई ट्यून और बेहतर मिड-रेंज ग्रंट मिलने की उम्मीद है।
इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प शामिल होंगे और इसकी लंबाई 4.2-4.3 मीटर के बीच हो सकती है।
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि होंडा बाद में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक दमदार हाइब्रिड मॉडल पेश कर सकती है।
इसकी कीमत 12 से 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है।