होंडा की कारों पर सितंबर में मिल रही शानदार छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता होंडा सितंबर में अपनी कारों पर शानदार छूट पाने का मौका दे रही है। कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स पर ग्राहक इस महीने 1 लाख रुपये तक की बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
नई कारों की खरीद पर कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे फायदे उठाए जा सकते हैं।
वर्तमान में कंपनी भारत में 4 मॉडल बेचती है, जिनमें अमेज, सिटी, सिटी हाइब्रिड और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट शामिल है।
होंडा सिटी
होंडा सिटी हाइब्रिड पर है सबसे ज्यादा छूट
हाेंडा कारों की खरीद पर इस महीने सबसे ज्यादा फायदा होंडा सिटी e:HEV पर अधिकतम 1 लाख रुपये का मिल रहा है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।
होंडा सिटी के पेट्रोल मॉडल पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी की पुरानी कारों पर ग्राहकों को 20,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
अमेज
अमेज पर उठा सकते हैं 16,000 रुपये का फायदा
होंडा अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान की खरीद पर सितंबर में अधिकतम 16,000 रुपये फायदा लिया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
इस महीने इस पर एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी 4 सितंबर को लॉन्च हुई एलिवेट मिड-साइज SUV पर कोई छूट नहीं दे रही।
इस गाड़ी को भारतीय बाजार में शुरुआती 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है।