होंडा अमेज फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म, अगस्त के इस दिन हो रही लॉन्च
होंडा की बहुप्रतीक्षित कार अमेज (फेसलिफ्ट) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। होंडा कार्स इंडिया ने जानकारी दी है कि नई अमेज 18 अगस्त को देश में लॉन्च होगी और कार के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग विंडो अब डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन मनी और कंपनी के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर 5,000 रुपये के लिए खुली है। इसे बेस मॉडल से अलग बनाने के लिए इसके इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव किए गए हैं।
कार को मिला है नया मस्कुलर लुक
होंडा अमेज फेसलिफ्टेड वर्जन को पुराने मॉडल से अलग मस्कुलर बोनट, न्यू पेंट स्कीम, एंटीना और रियर विंडो डिफॉगर के जरिए सिंपल डिजाइन लुक दिया गया है। लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसके किनारों पर इंडिकेटेर माउंटेड ORVMs, नए एलॉय व्हील और ब्लैक ऑउट B-पिलर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
पहले से ज्यादा आरामदायक है इसका केबिन
नई होंडा अमेज (फेसलिफ्ट) में पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें न्यू फैब्रिक अपहोलस्ट्री, डुअल टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अपडेटेड सनरूफ और की-लेस एंट्री जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट पैनल भी है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो प्ले और ऐेपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। होंडा अपनी नई सिटी सेडान कार की तरह ही अमेज (फेसलिफ्ट) के लिए एलेक्सा वॉयस सपोर्ट भी पेश कर सकती है।
पेट्रोल और डीजल विकल्प में मिलेगी होंडा अमेज
होंडा अमेज फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आएगी। इनमें 1.2 लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 89hp की पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प को रखा गया है। वहीं, 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल के साथ मिलकर 99hp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करती है, जबकि CVT वेरिएंट 79hp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करती है।
ये हो सकती है कीमत
होंडा अमेज (फेसलिफ्ट) वर्जन की कीमतों के बारे में आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च के समय ही पता चलेगी। इसके मौजूदा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.22 लाख रुपये है और यह मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, फोर्ड एस्पायर जैसे कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।