#NewsBytesExplainer: होंडा सिटी के मुकाबले आई मारुति सुजुकी सियाज का क्या है इतिहास?
मारुति सुजुकी सियाज कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध एक जबरदस्त गाड़ी रही है। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान गाड़ी है, जो करीब 9 साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति इस गाड़ी की बिक्री हाइब्रिड इंजन के साथ करती है। इसे होंडा सिटी को टक्कर देने के लिए देश में लॉन्च किया गया था। देश में इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। आज हम आपके लिए इस दमदार गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
2014 में देश में लॉन्च हुई थी मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी ने अपनी सियाज सेडान कार को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया था। कंपनी इस इस गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया था। हालांकि, BS6 लागू होने के बाद साल 2019 में इस गाड़ी के पेट्रोल मॉडल को बंद कर दिया गया। अब यह गाड़ी केवल पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ आती है। कंपनी ने अपनी मारुति SX4 के बदले इस गाड़ी को लॉन्च किया था।
कब-कब अपडेट हुई मारुति सुजुकी सियाज?
लॉन्च होने के बाद 2016 में इस सेडान कार को पहला अपडेट मिला और इसमें इसके लुक को अपडेट किया गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी और आकर्षक दिखने लगी थी। 2017 में कंपनी ने इसके पहले फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया और 2019 में इस गाड़ी को नए हाइब्रिड इंजन के साथ अपडेट किया गया। बाद में 2021 में कंपनी ने तीसरी जनरेशन मॉडल को उतारा। 2023 में सियाज को फिर अपडेट मिला है।
हर महीने होती है इतने यूनिट्स की बिक्री
भारत में मारुति सुजुकी सियाज एक सफल गाड़ी रही है और अब तक देश में इसकी 4 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 2,000 से 3,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। जून, 2023 में इसकी 1,986 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने साल 2016 में इसकी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके बाद साल 2022 तक देश में इसकी 4 लाख से अधिक यूनिट्स खरीदी गई हैं।
क्रैश टेस्ट में सियाज को मिली है 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बता दें कि एशियाई NCAP ने मारुति सुजुकी सियाज का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस कार ने 4-स्टार रेटिंग हासिल की थी। इस गाड़ी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 84 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 76 प्रतिशत, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 68 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 71 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल की गई मारुति सियाज में 2 एयरबैग, चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स थे।
कैसा है मारुति सुजुकी सियाज का लुक?
मारुति सुजुकी सियाज सेडान कार में आगे की तरफ शानदार क्रोम ग्रिल लगा है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। इस कार का व्हीलबेस 2650mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। सेडान कार में अलॉय व्हील्स भी लगे हैं। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स, और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही यह कार एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस है।
हाइब्रिड इंजन के साथ आती है मारुति सुजुकी सियाज
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1462cc का BS6 मानक वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि मारुति सुजुकी सियाज कार 20.04 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। ट्रांसमिशन के लिए सियाज में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। ड्राइविंग के लिए कार FWD सिस्टम से लैस है और इसकी फ्यूल कपैसिटी 43 लीटर है।
इन फीचर्स से लैस है मारुति सुजुकी सियाज
नई मारुति सुजुकी सियाज में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है। इसमें एक डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ की-लेस एंट्री, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और अन्य फीचर्स हैं। इसमें लेदर के साथ मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इसमें 2 एयरबैग, ESP और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं।
क्या है इस सेडान कार की कीमत?
भारत में मारुति सियाज के बेस सिग्मा मॉडल की कीमत 9.19 लाख रुपये है, जो रेंज-टॉपिंग अल्फा डुअल-टोन AT वेरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे ऑनलाइन या नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।