#NewsBytesExplainer: टाटा सफारी के मुकाबले में आई थी हुंडई टक्सन SUV, जानिए इस गाड़ी का सफर
हुंडई मोटर कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। देश में हुंडई टक्सन SUV सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है और इसे ADAS सहित कई फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी इस गाड़ी की बिक्री करीब 19 वर्षों से कर रही है। भारत में इस टाटा सफारी के मुकाबले उतारा गया था। आज हम आपके लिए इस गाड़ी की कहानी लेकर आये हैं। आइये इस दमदार गाड़ी के शानदार सफर के बारे में जानते हैं।
2005 में लॉन्च हुई थी हुंडई टक्सन
हुंडई ने अपनी टक्सन कार को साल 2005 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 16 लाख रुपये रखी गई थी, जो टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो की तुलना में काफी अधिक थी। बता दें, वैश्विक बाजार में इस गाड़ी को काफी पसंद किया गया, लेकिन भारत में इसकी बिक्री काफी कम थी। अधिक कीमत के कारण ग्राहक इसे खरीदने से कतराते थे। इसके बाद कंपनी ने इसी गाड़ी का कॉम्पैक्ट वेरिएंट क्रेटा उतारा।
कब-कब अपडेट हुई टक्सन?
2005 में भारत में लॉन्च हुई टक्सन को ख़राब मांग के कारण 2009 में बंद किया जाना था, लेकिन फिर भी कंपनी ने इसके दूसरे जनरेशन मॉडल को 2009 में लॉन्च किया और धीरे-धीरे इस मॉडल की बिक्री होने लगी। ऐसे में साल कंपनी ने 2014 में इसके कॉम्पैक्ट वर्जन हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों ने पसंद किया। इसके बाद साल 2016 में गाड़ी का तीसरे जनरेशन का मॉडल और 2021 में चौथे जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ।
भारत में कैसी है गाड़ी की बिक्री?
बता दें कि यह एक मस्कुलर SUV है और देश में हर महीने इसकी 300 से 600 यूनिट्स की बिक्री होती। इस तरह एक साल में कंपनी इस गाड़ी की करीब 5,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। यह गाड़ी करीब 19 सालों से बिक्री के लिए उपलब्ध है और देश में इसकी लगभग 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। ऐसे में कम मांग के कारण कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन बंद भी कर सकती है।
लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में टक्सन को मिली है इतनी रेटिंग
पिछले साल लैटिन NCAP के तहत इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया। इसके दो एयरबैग वेरिएंट को 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, वहीं इसके 6 एयरबैग वेरिएंट को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार के ड्यूल-एयरबैग वेरिएंट ने 38 में से 20.09 अंक प्राप्त करते हुए 50.23 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं, कार के छह एयरबैग वेरिएंट को इस सेगमेंट में 32.62 अंक मिले हैं।
कैसा है हुंडई टक्सन का लुक?
डिजाइन की बात करें तो हुंडई टक्सन में मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ऐरो-कट डिजाइन, ORVM और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। SUV के पिछले हिस्से पर शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललैंप उपलब्ध हैं, जो इसे बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,755 mm है।
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है हुंडई टक्सन
भारत में हुंडई टक्सन पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती। इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी है, जो 182.4hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
हुंडई टक्सन में दिए गए हैं ये फीचर्स
हुंडई टक्सन में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS तकनीक), की-लेस एंट्री, USB चार्जर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX पॉइंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है हुंडई टक्सन की कीमत?
वर्तमान में भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शरूआती कीमत 28.63 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए करीब 35.46 लाख रुपये तक जाती है। यह गाड़ी महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करती है।