Page Loader
e-स्प्रिंटो एमरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 140 किलोमीटर की रेंज, जल्द होगा लाॅन्च 
e-स्प्रिंटो एमरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 65 किमी/घंटे है (तस्वीर:e-स्प्रिंटो)

e-स्प्रिंटो एमरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 140 किलोमीटर की रेंज, जल्द होगा लाॅन्च 

May 04, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

देश की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप कंपनी e-स्प्रिंटो ने अपने अपकमिंग एमरी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया है। EV निर्माता इसे जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता का यह e-स्कूटर भारतीय बाजार में ओकिनावा, ओकाया, एम्पीयर जैसी कंपनी के स्कूटर्स से मुकाबला करेगा।

टॉप स्पीड

एमरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 65 किमी/घंटे 

e-स्प्रिंटो एमरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह 150 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम होगा।इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी की इस साल 4 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की योजना है, जिसमें एमरी पहली पेशकश होगी। इसके बाद, B2B और B2C को उतारा जाएगा। स्प्रिंटो HS लाइनअप में चौथा मॉडल होगा। वर्तमान में, कंपनी e-स्प्रिंटो और e-स्प्रिंटो BB सहित धीमी गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है।