जून के मुकाबले पिछले महीने कार थोक बिक्री में हुआ सुधार, जानिए कितनी गाड़ियां बिकीं
कार निर्माता कंपनियों को पिछले महीने थोक बिक्री में सालाना आधार पर 2.5 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से बुधवार (14 अगस्त) को थोक बिक्री आंकड़े जारी किए गए हैं। इनके मुताबिक, जुलाई में 3.41 लाख कारों की थोक बिक्री हुई है। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 3.5 लाख गाड़ियां डीलर्स को भेजी गईं। यह बिक्री जून की 3.37 लाख कारों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है।
खरीदारों का बदल रहा ट्रेंड
SIAM के अनुसार, पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है, लेकिन यह कॉम्पैक्ट कारों और सेडान की बिक्री में गिरावट के प्रभाव को कम नहीं कर सकी। थोक बिक्री में कमी का एक कारण यह भी रहा है कि डीलर्स के पास गाड़ियों का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कंपनियां भी उन्हें कम ही गाड़ियां भेज रही हैं। इसके अलावा कारों का उत्पादन सालाना 1.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.98 लाख हो गया।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल
जुलाई में दोपहिया वाहनाें की थोक बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान 14.41 लाख बाइक-स्कूटर डीलर्स काे भेजे गए, जाे पिछले साल के 12.82 लाख के आंकड़े से सालाना आधार पर 12.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने 8.5 लाख मोटरसाइकिल, 5.53 लाख स्कूटर और 37,563 मोपेड की थोक बिक्री दर्ज हुई है। SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, "औसत से अधिक बारिश, आगामी त्योहारी सीजन के साथ जल्द ही बिक्री में इजाफा होने की संभावना है।"