भारत में लॉन्च हुई शानदार फीचर्स वाली BMW M5 कंपीटिशन, जानें कीमत
कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी नई 2021 M5 कंपीटिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। M5 कंपीटिशन कंपनी द्वारा लॉन्च की गई BMW M5 का ही अपडेटेड मॉडल है। M5 को हाल ही में लॉन्च की गई 5-सीरीज फेसलिफ्ट के स्टाइल की तरह डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और इसे shop.bmw.in पर बुक किया जा सकता है। आइये, इसके बारे में कुछ और बातों को जानते हैं।
पुराने लुक में दिया गया है मॉडर्न टच
इस कार का लुक BMW की 5-सीरीज फेसलिफ्ट से काफी मिलता है। खरीदारों को तीन 20-इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलता है। इसमें पहले से बेहतर ग्रिल, L-आकार के DRL के साथ नए लेजरलाइट हेडलैंप और संशोधित टेल-लैंप दिए गए हैं। इसकी पहले की M5 से तुलना करें तो कार को अपडेटेड बंपर भी मिलते हैं, जिसके रियर में एक नया ऐप्रन और डिफ्यूजर डिजाइन को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें पहले से बेहतर एग्जॉस्ट टिप भी है।
अंदर से है स्पोर्टी लुक
नई BMW M5 कंपीटिशन का इंटीरियर काफी स्पोर्टी और शानदार है। इसमें अपहोल्स्ट्री इंटीरियर सिल्वरस्टोन, आरागॉन ब्राउन और ब्लैक समेत तीन विकल्पों में मिलती है। इसमें लगा हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट और हाई-ग्लॉस शैडो लाइन एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें M सीट बेल्ट, M फुटरेस्ट और पैडल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट हीटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और ऑटोमैटिक टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
M5 कंपीटिशन फेसलिफ्ट की तरह 4.4 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 625PS और 750Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है और यह केवल 3.3 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकती है। कार में बेहतर प्रदर्शन और हैंडलिंग के लिए बेहतर चेसिस, नया M-स्पेसिफिक सस्पेंशन भी है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है।
कलर ऑप्शन के लिए हैं पांच नए शेड्स
नई BMW M5 कंपीटिशन को पांच नए पेंट फिनिश के साथ पेश किया गया है। इसमे ब्रांड हैच ग्रे और रेड मैटेलिक को शामिल किया गया है। साथ ही BMW इंडिविजुअल में तंजानाइट ब्लू 2 मैटेलिक, एवेंटूराइन रेड 2 मैटेलिक और मैट फ्रोजन ब्लूस्टोन मेटैलिक फिनिश का विकल्प मिलता है। वहीं, पहले से बाजार में मौजूद शैम्पेन क्वार्ट्ज मेटैलिक शेड का नाम बदलकर एल्विट ग्रे मैटेलिक कर दिया गया है।
ये है BMW M5 कंपीटिशन की कीमत
BMW M5 कंपीटिशन को भारत में 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह अपडेटेड M5 को इसके आउटगोइंग कार की तुलना में लगभग सात लाख रुपये अधिक महंगा बनाता है, जिसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी।