बजाज पल्सर P125 की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए कैसे होंगे फीचर
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी बजाज पल्सर रेंज में एक और नई बाइक जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह आगामी बजाज पल्सर 150cc की बजाय 125cc में होगी। हाल ही में नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो बजाज पल्सर P125 हो सकती है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि इस दोपहिया वाहन का सिल्हूट पल्सर P150 के समान है और बॉडी पैनल और कंपोनेंट में भी कोई बदलाव नजर नहीं आता है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई पल्सर बाइक
आगामी बजाज पल्सर P125 स्लीक और स्लिम बॉडी के साथ आएगी, जिसमें एक बड़े प्रोजेक्टर के साथ आकर्षक LED हेडलाइट असेंबली और यूनीब्रो-प्रकार का LED DRL सिग्नेचर मिलेगा। साथ ही बड़ा टैंक कफन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, इंजन काउल, सिंगल-पीस सीट, पारंपरिक ग्रैब हैंडल, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB पोर्ट और ट्विन-LED टेललाइट्स होंगी। इसके अलावा, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में सिंगल डिस्क, रियर में ड्रम ब्रेक, P150 के समान 17-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
ऐसा होगा पल्सर P125 का इंजन
पल्सर P125 को 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 11bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। दोपहिया वाहन एक लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर की दूरी करेगा। लेटेस्ट बाइक अगले साल लॉन्च की जा सकती है और कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है। इसका मुकाबला TVS रेडर 125, होंडा SP 125 और हीरो ग्लैमर एक्सटेक से होगा।