होंडा और टोयोटा की अगस्त की सेल्स रिपोर्ट जारी, जानें कैसी रही दोनों की बिक्री
भारतीय बाजार में मौजूद दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां टोयोटा और होंडा ने अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। सालाना आधार पर टोयोटा को बिक्री में 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है तो होंडा को बिक्री में मामूली नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि बीते महीने टोयोटा ने कुल 22,910 यूनिट्स, जबकि होंडा ने 10,125 यूनिट्स की बिक्री की है। आइए जानें अगस्त महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
पिछले महीने कैसी रही टोयोटा की बिक्री?
पिछले महीने भारतीय बाजार में टोयोटा ने कुल 22,910 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल अगस्त में कंपनी द्वारा बेची गई 14,956 यूनिट्स से अधिक है। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जुलाई, 2023 से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी साल जुलाई में कंपनी ने देश में करीब 21,911 यूनिट्स की बिक्री की थी।
निर्यात में भी कंपनी को हुआ है फायदा
कंपनी ने पिछले महीने देश में 20,970 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं लगभग 1,940 यूनिट्स को अन्य देशों में निर्यात किया है। इसमें कंपनी को 9.5 प्रतिशत फायदा हुआ है। साल 2023 में अब तक कंपनी कुल 1,47,192 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है, जो पिछले साल इसी दौरान 1,09,669 यूनिट्स की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। देश में सबसे अधिक टोयोटा हाईक्रॉस SUV की मांग है और इसकी जबरदस्त बिक्री के कारण कंपनी को फायदा हुआ है।
अगस्त में कैसी थी होंडा की बिक्री?
अगस्त महीने में होंडा को गाड़ियों की बिक्री में मामूली नुकसान हुआ है। इस साल कंपनी ने कंपनी ने कुल 10,125 यूनिट्स की बिक्री की है, जो बीते साल इस दौरान बेची गई 10,069 यूनिट्स से कम है। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है, वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी को 62 प्रतिशत का फायदा हुआ है। होंडा ने जुलाई, 2023 में कुल 4,864 यूनिट्स की बिक्री की थी।
निर्यात में हुआ है कंपनी को नुकसान
पिछले महीने कंपनी ने देश में 7,880 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं 2,189 गाड़ियों को निर्यात किया था। बता दें कि निर्यात में कंपनी को 7 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अगस्त, 2023 में देश में करीब 3.52 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले अगस्त, 2022 में बेची गई 3.41 लाख यूनिट्स की तुलना में अधिक है। पिछले महीने मारुति वैगनआर ने बिक्री में प्रथम स्थान हासिल किया है। अगस्त में इसकी 17,481 यूनिट्स भारतीय बाजार में खरीदी गईं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को इस बार दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की 15,955 यूनिट्स की बिक्री की है।