Page Loader
अगले महीने तक आ सकती है ऑडी की e-tron SUV, आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग

अगले महीने तक आ सकती है ऑडी की e-tron SUV, आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग

Jun 01, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी ऑडी की नई e-tron SUV जल्द ही भारतीय बाजारों में आ सकती है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल की लिस्टिंग की है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा कि कंपनी इसे जून-जुलाई तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऑडी e-tron देश में ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV होगी। गौरतलब है कि कंपनी ने कार से जून 2019 में पर्दा उठाया था, पर कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग अब तक रुकी हुई थी।

एक्सटीरियर

सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन है इसकी खासियत

साइज की बात करें तो नई e-tron SUV की लंबाई 4901mm है जो इसे Q5 (4663mm) से अधिक लंबा बनाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा समय में इसके तीन वेरिएंट 50 क्वाट्रो, 55 क्वाट्रो और S उपलब्ध हैं। इनमें सिंगल फ्रेम ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट और कर्व्ड रूफ लाइन दिए गये हैं। e-ट्रॉन को ऑडी की हाइब्रिड कूपे सेडान की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें हवा के अवरोध को कम करने के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

मिलेंगे दो बैटरी पैक ऑप्शन

e-tron में 71 किलोवॉट आवर और 95 किलोवाट आवर के दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, जो क्रमशः190 किमी प्रति घंटा और 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड देते हैं। इसके 50 क्वाट्रो वेरिएंट में बूस्ट मोड नहीं दिया गया है, जिसके चलते यह वेरिएंट 312ps की ड्राइविंग रेंज देता है, जबकि 55 क्वाट्रो में बूस्ट मोड की वजह से यह 360ps से 408ps तक की रेंज देती है।

जानकारी

30 मिनट में हो सकती 80 प्रतिशत तक चार्ज

इसकी बैटरी 150 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे यह SUV30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसे 230V या 400V सिस्टम के साथ होम AC चार्जर के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।

इंटीरियर

दो टचस्क्रीन और वॉइस कमांड फीचर से मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी

ऑडी e-tron में बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह रियर व्यू के लिए कैमरा लगाया गया है। साथ ही इसमें दो बड़े डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेंगे। कार के अंदर एम्बिएंट लाइट, पैनारोमिक सनरूफ और सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है और अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर वर्चुअल कॉकपिट, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलैस चार्जर दिए गये हैं। इसके दोनों वेरिएंट के साथ AC वॉल-बॉक्स चार्जर की सुविधा भी मिलेगी।

कीमत

इस कीमत के साथ आ सकती बाजार में

फिलहाल लॉन्चिंग से पहले ऑडी e-tron की कीमत का पता लगा पाना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 1-1.50 करोड़ रुपये के बीच बाजार में दस्तक देगी। वहीं ऑडी की e-tron स्पोर्टबैक की अनुमानित कीमत 80 लाख तक है जिसे इस साल के दिसम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2025 तक कंपनी कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।