
ये हैं 5 दमदार ऑफ-रोड SUVs, कीमत 20 लाख रुपये से कम
क्या है खबर?
ऑफ-रोडिंग के लिए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सफर को रोमांचक बना देती हैं, लेकिन इनमें भी 4-व्हील ड्राइव (4WD) वाली गाड़ियां ज्यादा बेहतर विकल्प होती हैं। 4WD SUVs लैडर फ्रेम पर आधारित मजबूत गाड़ियां हैं और हर मुश्किल रास्ते को आसानी से पार करने की क्षमता रखती हैं। महिंद्रा से लेकर मारुति सुजुकी जैसी कार निर्माता कई विकल्प पेश करती हैं। आइये जानते हैं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 4-व्हील ड्राइव SUVs कौन-सी हैं।
#1
महिंद्रा थार 3-डोर की कीमत: 15.20 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार 3-डोर भारत में सबसे लोकप्रिय लाइफस्टाइल SUV में से एक है, जो आकर्षक लुक और दमदार निर्माण गुणवत्ता के साथ आती है। इसमें पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ 4WD सिस्टम दिया है। इसमें 2.0-लीटर एमस्टालिन पेट्रोल (150PS) और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन (132PS) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं। थार पेट्रोल की कीमत 15.20 लाख से और डीजल रेंज की 16.12 लाख रुपये से शुरू होती है।
#2
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत: 19.39 लाख रुपये
महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल थार रॉक्स भी ऑफ-रोड SUV का 20 लाख रुपये से कम कीमत में शानदार विकल्प है। इसमें केवल डीजल इंजन के साथ 4WD सिस्टम दिया है। यह 2.2-लीटर एमहाॅक डीजल इंजन से लैस है, जो 150bhp और 330Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा है। 4WD रेंज की शुरुआत MX5 डीजल मैनुअल वेरिएंट से होती है, जिसकी कीमत 19.39 लाख रुपये है।
#3
फोर्स गुरखा की कीमत: 16.75 लाख रुपये
फोर्स मोटर्स की गुरखा भी ऑफ-रोड SUV का बेहतर विकल्प है। यह 3-डोर और 5-डोर बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है। इस SUV में 2.6-लीटर डीजल इंजन है, जो 138bhp और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें फैक्ट्री-फिटेड स्नोर्कल लगा है, जो 700mm गहरे पानी में चलने की क्षमता देता है। फोर्स गुरखा 3-डोर की कीमत 16.75 लाख रुपये है, जबकि 5-डोर मॉडल की 18 लाख रुपये है।
#4
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की कीमत: 18.35 लाख रुपये
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N एकमात्र 7-सीटर SUV है, जो 20 लाख रुपये से कम कीमत में 4WD सिस्टम प्रदान करती है। इस गाड़ी में 2.2-लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन है, जो 172bhp और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। Z4 वेरिएंट के फोर-व्हील ड्राइव सेटअप में लो-रेंज ट्रांसफर केस का अभाव है। स्कॉर्पियो-N में केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ 4WD सिस्टम मिलता है। इसके Z4 4WD वेरिएंट की कीमत 18.35 लाख रुपये है।
#5
मारुति जिम्नी की कीमत: 12.76 लाख रुपये
ऑफ-रोड शोकीनों के लिए मारुति सुजुकी सस्ता विकल्प प्रदान करती है। जिम्नी वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे किफायती 4WD SUV है। यह मानक रूप से लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 12.76 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।