किआ सेल्टोस से लेकर टाटा हैरियर तक, फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
SUVs सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। हुंडई, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ नई SUVs लॉन्च करने वाली हैं। अगर आप भी कोई नई SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली 5 शानदार फेसलिफ्ट गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: कीमत करीब 10.89 लाख रुपये
कार निर्माता किआ मोटर्स फेसलिफ्ट सेल्टोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसका सेल्टोस को पसंद करने वालों को लंबे समय से इंतजार था। फेसलिफ्ट वेरिएंट में अपग्रेडेड और प्रीमियम डिजाइन में एक नया बड़ा फ्रंट ग्रिल, नई टेल लाइट् के साथ 360-डिग्री कैमरा और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट: कीमत करीब 9 लाख रुपये
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेहतरीन SUV टाटा नेक्सन को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार के डिजाइन को अपडेट करेगी और इसमें नया केबिन मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस गाड़ी में एक नया 1.5-लीटर का इंजन भी जोड़ सकती है। इसका लुक काफी हद तक कंपनी की आगामी कर्व SUV से मिलता है। इसमें एक काले और बेज रंग का ड्यूल टोन केबिन उपलब्ध होगा और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स 2023 के अंत तक फेसलिफ्टेड सॉनेट को पेश करने योजना बना रही है। इसे 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। नई सॉनेट को तीन इंजनों के विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और तीसरा इसमें 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन मिलेगा।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट : कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी। आने वाली नई क्रेटा को एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट: कीमत करीब 16 लाख रुपये से शुरू
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्सटाटा मोटर्स अगले साल अपनी हैरियर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करेगी। वर्तमान में कंपनी इस वेरिएंट पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 167.63hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर इंजन का विकल्प मिलेगा।