हुंडई क्रेटा EV के बाद आएंगी 3 और इलेक्ट्रिक कारें, कंपनी ने की पुष्टि
हुंडई मोटर कंपनी की अगले साल क्रेटा EV के बाद 3 और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की पुष्टि की है। यह खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में पेश होने वाले ये इलेक्ट्रिक वाहन कौनसे होंगे। संभावना जताई जा रही है कि आने वाली EVs में किफायती मॉडल के अलावा एक प्रीमियम कार भी होगी। वर्तमान में कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में एक इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 मौजूद है, जबकि कोना EV को पिछले दिनों बंद कर दिया गया।
कंपनी की यह भी है योजना
कंपनी बैटरी पैक, पावरट्रेन और बैटरी सेल के लिए स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने, आयात पर निर्भरता कम करने और घरेलू उद्योगों को सपोर्ट करने में निवेश कर रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार मालिकों की रेंज की चिंता को दूर करने के लिए EV चार्जिंग बुनियादी ढांचे का भी विस्तार कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की अगले दशक में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
कैसी होगी क्रेटा EV?
हुंडई क्रेटा EV की बात करें तो डिजाइन ICE मॉडल के समान होगा, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन के अनुरूप कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट और नए डिजाइन के एयरो अलॉय व्हील शामिल होंगे। केबिन में नया गोलाकार 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अपहोल्स्ट्री पर 'क्रेटा इलेक्ट्रिक' बैजिंग, नई इंटीरियर थीम और डायनामिक एम्बिएंट लाइटिंग जैसे बदलाव होंगे। यह 450 किलोमीटर की रेंज वाली 45kWh बैटरी के साथ आएगी और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।