Page Loader
2025 हुंडई टक्सन से न्यूयॉर्क ऑटो शो में उठा पर्दा, जानिए क्या किए हैं बदलाव
2025 हुंडई टक्सन को न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया गया है (तस्वीर: एक्स/@sergiooliveiram)

2025 हुंडई टक्सन से न्यूयॉर्क ऑटो शो में उठा पर्दा, जानिए क्या किए हैं बदलाव

Mar 29, 2024
11:08 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में 2025 टक्सन से पर्दा उठा दिया है। इस SUV में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ फीचर जोड़े गए हैं। नई हुंडई टक्सन में पैरामीट्रिक ज्वेल थीम और अपडेटेड सिग्नेचर LED DRLs के साथ नई फ्रंट ग्रिल दी गई है। साथ ही आगे-पीछे नए बंपर मिलते हैं और इनमें नई स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं, जो टक्सन को चौड़ा बनाती हैं। इसके अलावा नए अलॉय व्हील और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम बैजिंग भी दी है।

इंटीरियर 

नई टक्सन में मिलेंगी ये सुविधाएं 

2025 हुंडई टक्सन के केबिन में ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा, स्टीयरिंग व्हील पर हुंडई लोगो को 4 पाॅइंट्स से बदल दिया गया है। गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंग व्हील कॉलम में दिया है साथ ही सेंटर कंसोल पर एक नया डैशबोर्ड ट्रे भी मिलता है। लेटेस्ट कार में वायरलेस चार्जिंग पैड, 2 कप होल्डर, USB C-टाइप पोर्ट, हेड-अप डिस्प्ले, HVAC कंट्रोल के लिए रोटरी नॉब की सुविधा भी है।

ADAS तकनीक 

ADAS तकनीक से लैस हुई टक्सन 

आगामी टक्सन में सबसे बड़ा अपडेट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट है, जिसमें फॉरवर्ड अटेंशन वार्निंग (FAW)) और क्रॉसविंड स्टेबिलिटी कंट्रोल (CWC) जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। इस गाड़ी में एक 2.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। नई टक्सन की भारतीय बाजार में कीमत मौजूदा शुरुआती 29.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।