2024 सुजुकी स्विफ्ट को क्रैश टेस्ट में मिली 3-स्टार रेटिंग, जानिए क्या मिलते हैं सेफ्टी फीचर
कार निर्माता सुजुकी की 2024 स्विफ्ट ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। लोकप्रिय हैचबैक ने एडल्ट ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में कुल 26.9 अंक के साथ 67 प्रतिशत स्कोर किया है, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32.1 अंकों के साथ 65 प्रतिशत स्कोर मिला है। यूरोप-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट ड्यूल फ्रंट एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग और साइड पेल्विस एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है।
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है स्विफ्ट
यूरोपीय बाजार में बिकने वाली सुजुकी स्विफ्ट में सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीटबेल्ट लोड लिमिटर भी मिलता है। यह सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम ISOFIX के साथ भी आता है। इसमें ADAS सुइट भी मिलता है, जिसमें स्पीड असिस्टेंस, लेन असिस्ट सिस्टम, थकान और घबराहट का पता लगाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। दूसरी तरफ भारतीय-स्पेक मारुति सुजुकी स्विफ्ट में ADAS नहीं मिलता। यह सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ESP, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा पार्किंग, ISOFIX से लैस है।
अंतरराष्ट्रीय मॉडल से अलग है भारत में बिकने वाली स्विफ्ट
मारुति ने इस साल की शुरुआत में नई जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च की थी, जो पुराने मॉडल की तुलना में कई तरह के अपडेट के साथ आती है। हालांकि, भारतीय-स्पेक स्विफ्ट अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध मॉडल से अलग है। इसमें नया Z-सीरीज, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि विदेशों में बिकने वाली स्विफ्ट में हाइब्रिड तकनीक मिलती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।