
नई निसान किक्स की पहली बार दिखी झलक, पूरी तरह नया होगा डिजाइन
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान अपनी किक्स का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
तस्वीरों से पता चला है कि A-पिलर एक क्रॉसओवर की तरह खड़े हैं, लेकिन बोनट SUV की तरह सीधा है।
साथ ही फ्रंट फेसिया काफी चपटा, नई रिफ्लेक्टर LED हेडलाइट और लोगो के साथ नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा मस्कुलर बोनट और उसकी क्रीज इसे आक्रामक लुक देती है।
पावरट्रेन
पहले जैसा ही हो सकता है पावरट्रेन
नई निसान किक्स में पहले जैसा 1.6-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 122bhp की पावर और 155Nm का टॉर्क पैदा करता है।
तस्वीरों में इसके निचले एयर डैम में एक रडार मॉड्यूल भी नजर आया है, जो ADAS तकनीक मिलने की पुष्टि करता है। इसके केबिन को भी कई सुविधाओं से लैस किया जा सकता है।
इसकी कीमत भारत में बिक्री पर रहे मॉडल की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।