
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट अक्टूबर में आएगी, जानिये मौजूदा मॉडल से कितनी होगी अलग
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर पेश होगी।
इसे पहली बार 2023 जापानी मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा और भारत में यह अगले साल की शुरुआत में दस्तक देगी।
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में लुक, इंटीरियर, फीचर्स और पावरट्रेन विकल्पों के मामले में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें एक नया मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन पेश भी पेश किया जा सकता है।
डिजाइन
अलग होगा एक्सटीरियर और इंटीरियर का डिजाइन
नई स्विफ्ट का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदला हुआ होगा। मौजूदा गाड़ी के सपाट लुक की तुलना में इसमें कर्वी डिजाइन स्टाइल होगा।
लेटेस्ट कार में मौजूदा मॉडल के पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल की बजाय डोर माउंटेड लेआउट के साथ टेललाइट, रियर बंपर और बूट डिजाइन भी अलग होगा।
इंटीरियर बिल्कुल नया होगा, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, नया स्पीडोमीटर, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स की पेशकश की जा सकती है।
पावरट्रेन
नई स्विफ्ट में मिलेगा नए पावरट्रेन का विकल्प
नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान K-सीरीज 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन को भी पेश किए जाने की पूरी संभावना है।
इसके अलावा एक मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलने की पूरी उम्मीद है, जिसे डिजायर में भी पेश किया जा सकता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसे वर्तमान में करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है।