
2024 पोर्शे केयेन शानदार केबिन और दमदार इंजन के साथ हुई पेश
क्या है खबर?
कार निर्माता पोर्शे ने ऑटो शंघाई में नई पोर्शे केयेन से पर्दा उठाया है।
इस कार को शानदार लुक, नए डिजाइन वाले केबिन और अधिक पावर के साथ पेश किया गया है, जो स्टैंडर्ड SUV और कूपे वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसमें मैट्रिक्स डिजाइन वाले शॉर्प LED हेडलैंप और अपडेटेड टेललाइट्स मिलती हैं, जबकि हुड और फेंडर को नया लुक दिया है।
नई SUV को एल्गरवे ब्लू मेटैलिक, मोंटेगो ब्लू मेटैलिक और आर्कटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है।
इंटीरियर
केबिन में किया गया है बड़ा बदलाव
नई पोर्शे केयेन SUV में बड़ा बदलाव केबिन के अंदर किया गया है, जिसमें एक नया डैशबोर्ड, ड्राइवर के लिए 12.6 इंच का फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसके सेंटर स्टैक में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सामने वाले यात्री के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है।
नई केयेन में गियर शिफ्टर दो स्क्रीन के बीच डैशबोर्ड पर दिया है।
इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए 15 वॉट की इंडक्टिव चार्जिंग ट्रे मिलती है।
इंजन
पहले से शक्तिशाली दिया गया है इंजन
पोर्शे की एंट्री-लेवल केयेन में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलेगा, जो 348hp की पावर और 499Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
केयेन E-हाइब्रिड में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 174hp का पावर देने में सक्षम है।
केयेन S में V6 इंजन के बजाय 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 और रेंज-टॉपिंग कूपे टर्बो GT में ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है।
अमेरिका में इसकी कीमत 80,850 डॉलर (करीब 66.3 लाख रुपये) से शुरू होती है।