मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखी 2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार स्विफ्ट के 2021 मॉडल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक इसे मार्च में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। आइये, इसके फीचर्स जानें।
कैसा होगा नई स्विफ्ट का लुक?
2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट होने से उसके फीचर्स आदि के बारे में भी काफी कुछ पता चल गया है। डिजाइन की बता करें तो वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद स्विफ्ट और इसकी डिजाइन में मामूली बदलाव होगा। टीजर फोटो के अनुसार इसकी फ्रंट ग्रिल में होरिजेंटल क्रोम प्लेट्स के साथ हनीकोम्ब मेश लगे मिलेंगे। इसके अलावा यह डुअल टोन पेंट कलर में आएगी और 15 इंच के एलॉय व्हील से लैस होगी।
इस अन्य फीचर्स लेस लैस होगी कार
2021 स्विफ्ट में मिलने वाले अन्य फीचर्स में ऑल LED लाइटिंग सिस्टम जैसे हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और टेल लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही यह मल्टी कलर MID यानी मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटोमैटिक हैडलेंप्स से लैस होगी।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
नई स्विफ्ट में मिलने वाला सबसे बड़ा बदलाव इसका इंजन है। इसमें बलेनो और डिजायर में मिलने वाला K12N डुअलजेट इंजन दिया जाएगा, जो 90bhp की अधिकतम पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स में आएगा। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर का K12M दिया गया है।
क्या होगी कीमत?
इसकी कीमत के बारे में अभी नहीं पता है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे मौजूदा मॉडल से अधिक में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अभी बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट की कीमत 5.49 लाख रुपये से 8.02 लाख रुपये है।