LOADING...
इजरायल का ईरान के तबरीज शहर पर हमला; 5 की मौत, 12 घायल
ईरान के तबरीज शहर में इजरायल के हमले (तस्वीर: एक्स/@FaytuksNetwork)

इजरायल का ईरान के तबरीज शहर पर हमला; 5 की मौत, 12 घायल

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को इजरायली बलों ने ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की राजधानी तबरीज को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक, इजरायल ने शहर के हवाई अड्डे के पास कम से कम 10 जगह हवाई हमले किए हैं, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हैं। प्रांत में जगह-जगह धमाके की आवाज सुनी गई है।

हमला

इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया

इजरायली बलों ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान घातक बमबारी हुई। इजरायली हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने भी 100 से अधिक ड्रोन को इजरायल पर छोड़ा। हालांकि, उनमें कई निष्क्रिय कर दिए गए। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अभियान जारी रखने को कहा है, जबकि ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ी सजा देने की बात कही है।

हमला

इजरायल के हमलों में मारे गए ईरान के कई बड़े कमांडर

इजरायल के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं। उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी की भी मौत हो गई है। कुछ अन्य परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए हैं। हमलों में ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी भी मारे गए हैं। जून 2016 में उन्हें सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। अमेरिका ने बाघेरी पर प्रतिबंध लगा रखा था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post