मध्य प्रदेश: पत्नी ने खाने में बनाई दाल, पति ने लगा दी पूरे घर में आग
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां एक महिला ने अपने पति के सामने खाना परोसा तो खाने में दाल देखकर पति गुस्से से लाल हो गया। इसके बाद उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी, लेकिन गुस्सा देखकर महिला घर से बाहर आ गई। इसको लेकर पति और गुस्सा हो गया और पूरे घर में केरोसिन डालकर आग लगा दी। पत्नी ने मामले की पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोट्स के मुताबिक, नानाखेड़ा क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर निवासी 50 वर्षीय सोहन सिंह बुंदेला एक होटल में काम करता है। रविवार को रात लगभग 12 बजे जब वह काम से लौटा तो उसकी पत्नी बबली बुंदेला ने खाने में दाल परोस दी। इस बात पर सोहन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बबली घर से बाहर आ गई और इस बीच पति घर में आग लगाकर भाग गया।
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
पत्नी बबली ने इस पूरी घटना की शिकायत नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 504 और 436 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। ऐसे में अब पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
आग से राख हुआ घर में रखा पूरा सामान
मीडिया से बात करते हुए बबली ने बताया कि आग त्रासदी के कारण घर में रखे लगभग 3.5 लाख रुपये नकद, 3 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और बेटे आकाश की लगभग 1.5 लाख रुपये की बाइक जल गई है। उन्होंने आगे कहा, "घर में रखी वाशिंग मशीन, किचन का सामान, फ्रिज, टीवी, कपड़े और मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियां भी जल गई हैं। घर में अब कुछ नहीं बचा है।"
घटना में 10 लाख से अधिक का हुआ नुकसान
आगजनी की इस घटना के वक्त दंपति का बेटा दर्शन के लिए गया था। इस कारण सोहन को कोई रोक नहीं पाया और घर में लगी आग के कारण लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। रिपोट्स के मुताबिक, सोहन का दिमाग शुरू से ही ऐसा है। वह छोटी-छोटी बात पर झगड़ा शुरू कर देता है। हालांकि, बबली ने कभी नहीं सोचा था कि गुस्से में सोहन पूरे घर को आग भी लगा सकता है।