Page Loader
उत्तर प्रदेश: वोट डालते समय की तस्वीर शेयर कर फंसी कानपुर की मेयर, दर्ज होगी FIR
कानपुर की मेयर ने शेयर की वोट डालते समय की तस्वीर और वीडियो (तस्वीर- ट्विटर @puneetsinghlive)

उत्तर प्रदेश: वोट डालते समय की तस्वीर शेयर कर फंसी कानपुर की मेयर, दर्ज होगी FIR

Feb 20, 2022
11:55 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीर और वीडियो शेयर करके मुसीबत में आ गई हैं। जिलाधिकारी ने इसे चुनाव आयोग के नियमों को उल्लंघन माना है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। कानपुर नगर के जिलाधिकारी के अनुसार, मेयर ने मतदान की गोपनीयता भंग की है। बता दें कि मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचना या वीडियो बनाना प्रतिबंधित होता है।

मामला

मेयर ने शेयर की EVM में बटन दबाते समय की तस्वीर, वीडियो भी वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में प्रमिला पांडे को EVM पर बटन दबाते हुए देखा जा सकता है। पांडे भाजपा से संबंध रखती हैं और EVM में उन्होंने भाजपा के सामने की बटन दबाई। इसके अलावा उन्होंने वोट डालते समय का खुद का एक वीडियो भी कई व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर किया है। पांडे ने ये तस्वीर और वीडियो अन्य किसी व्यक्ति से बनवाएं हैं जो चुनाव आयोग के नियमों का सरासर उल्लंघन हैं।

बयान

जिलाधिकारी ने कहा- पांडे के खिलाफ दर्ज कराई जा रही FIR

कई शिकायतें मिलने के बाद कानपुर नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट करते हुए बताया कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में श्रीमती प्रमिला पांडे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हो रहा तीसरे चरण का मतदान

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 16 जिलों की कुल 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर कुल 2.15 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 1.16 करोड़ पुरुष, 99.6 लाख महिला और 1,096 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस चरण के लिए कुल 15,553 मतदान केंद्रों पर 25,741 बूथ बनाए गए हैं।

चर्चित उम्मीदवार

अखिलेश यादव समेत इन हाई-प्रोफाइल प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

हाई-प्रोफाइल प्रत्याशियों की बात करें तो योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना, आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, नीलिमा कटियार और मोदी सरकार में मंत्री एसपी बघेल की किस्मत दांव पर होगी। इसी तरह इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम प्रमुख है। वो मैनपुरी जिले की करहल सीट से केंद्रीय मंत्री बघेल के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कपूर और लुईस खुर्शीद की किस्मत भी आज दांव पर है।

चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश का पूरा चुनावी कार्यक्रम क्या है?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान हुआ था। आज तीसरे चरण के मतदान के बाद राज्य में 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठवें चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। चुनावों के नतीजे अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को आएंगे।