Page Loader
पहली पत्नी और बच्चे संग राखी के पति की तस्वीर वायरल, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
सामने आई राखी सावंत के पति रितेश की सच्चाई

पहली पत्नी और बच्चे संग राखी के पति की तस्वीर वायरल, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Dec 10, 2021
07:29 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति रितेश पहले तो सबके लिए रहस्य बने रहे और अब जबकि 'बिग बॉस 15' के जरिए उनका चेहरा दुनिया के सामने आ गया है तो उनसे जुड़ी एक अलग ही कहानी सुनने को मिल रही है। दरअसल, रितेश की पहली पत्नी और बच्चे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनकी पहली पत्नी ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

खुलासा

बिहार में हुई रितेश की शादी!

सोशल मीडिया पर राखी के पति रितेश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में रितेश अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर रितेश और उनकी पहली पत्नी की शादी की है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर एक बच्चे के साथ बैठे दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रितेश की पहली शादी बिहार में 2014 में हुई थी और यह अरेंज्ड मैरिज थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहली पत्नी के साथ रितेश की तस्वीरें

इल्जाम

पत्नी ने रितेश पर लगाया मारपीट का आरोप

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा प्रिया है। उन्होंने रितेश पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। स्निग्धा ने कहा, "मैं 2017 में उससे अलग हो गई, जब उसने चेन्नई में चार घंटे तक बेल्ट से मेरी पिटाई की।" महिला ने कहा, "एक छोटी सी बात पर उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया और चार घंटे तक मुझे पीटता रहा। इस घटना के बाद मैं उसे छोड़कर वापस बिहार आ गई।"

शादी

दहेज में दिए 25 लाख रुपये

स्निग्धा ने कहा, "मैंने अपने बेटे की खातिर कभी-कभार बीच में उससे बात की, क्योंकि मेरा बेटा उससे जुड़ा हुआ है। उसने मुझे पहले भी कई मौकों पर पीटा था, लेकिन हम फिर भी साथ रहे।" उन्होंने कहा, "मेरी बहन को वह मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिला था। बिहार की प्रथा के मुताबिक, मेरे परिवार ने शादी के दौरान उसे दहेज में 25 लाख रुपये दिए थे। उसने हमसे झूठ बोला कि वह IIT का पूर्व छात्र रहा है।"

मकसद

"पैसों के लिए राखी के साथ है रितेश"

स्निग्धा ने बताया, "मेरा अभी उसके साथ आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है। वह आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है और एक मामूली मध्यमवर्गीय परिवार से है। शादी के समय उसने कई झूठ बोले। उसकी सोच भी बहुत घटिया और पुरानी है।" महिला ने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं 'बिग बॉस 15' में उसकी सच्चाई सबके सामने लाने के लिए तैयार हूं। उसे सिर्फ पैसों से मतलब है और इसलिए वह राखी से प्यार करता है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

'बिग बॉस 15' के बीते एपिसोड्स में भी राखी-रितेश के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों को एक-दूसरे से लड़ते हुए भी देखा गया है। रितेश ने शो में राखी से भड़ककर यह तक कह दिया था कि वह उनसे पक गए हैं।

जानकारी

'बिग बॉस 14' में राखी ने भी खोली थी रितेश की पोल

'बिग बॉस 14' में राखी ने रितेश से जुड़े कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। राखी ने बताया था कि रितेश का अभी उनकी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है।