
किस कैम स्कैंडल के बाद एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन का इस्तीफा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी पिछले दिनों उनके अपनी HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांस करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद से नाखुश थी। इसके चलते उन्हें CEO पद से हटाकर छुट्टी पर भेज दिया। उनकी जगह सह-संस्थापक पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया है। कंपनी ने दोनों के अफेयर की भी जांच शुरू कर दी है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
16 जुलाई को मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले के बोस्टन में 'म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर' कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। इसी दौरान बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने 'किस कैम गेम' शुरू कर दिया, जिसमें कैमरा हजारों की भीड़ में घूमते हुई एक जोड़ी पर रुकता है, जिसे किस करना होता है। इसी बीच कैमरा एंडी और क्रिस्टिन कैबोट के ऊपर जाकर रुक गया। दोनों को एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
अफेयर
खुलकर सामने आया अफेयर
स्क्रीन पर उनकी तस्वीर आने के बाद दोनों असहज हो गए और चेहरा छिपाने की कोशिश करने लगे। क्रिस मार्टिन ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक में कहा, 'अरे, इन दोनों को देखो! या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।' क्रिस्टिन ने खुद को छिपाने के लिए अपना चेहरा हाथों से ढक लिया और एंडी हटकर दीवार के पीछे छिपने लगे। इस वायरल वीडियो से दोनों का अफेयर जग जाहिर हो गया है।