Page Loader
दिल्ली मेट्रो में बीड़ी सुलगाते नजर आया बुजुर्ग व्यक्ति, देखिए वायरल वीडियो
दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक और अनोखा वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो में बीड़ी सुलगाते नजर आया बुजुर्ग व्यक्ति, देखिए वायरल वीडियो

लेखन गौसिया
Sep 26, 2023
10:20 am

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो के अंदर के अलग-अलग वीडियोज पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुए हैं। इनमें कभी कोई अश्लील हरकत करते हुए दिखाई देता है तो कोई वर्कआउट करते नजर आता है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति मेट्रो के अंदर माचिस से बीड़ी जलाकर धूम्रपान करते हुए नजर आ रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

बेफिक्री से बीड़ी जलाते हुए नजर आया बुजुर्ग व्यक्ति

दिल्ली मेट्रो के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति का बीड़ी सुलगाते हुए एक वीडियो एक्स पर साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति इस हद तक खोया हुआ है कि उसने बीड़ी जलाने के बाद जलती हुई माचिस की तीली को मेट्रो के फर्श पर ही फेंक दिया। बुजुर्ग की इस हरकत के लिए एक अन्य यात्री ने उसे समझाया भी, लेकिन वह इतना बेफिक्र था कि उसने यात्री की बात को अनसुना कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए बुजुर्ग व्यक्ति का वायरल वीडियो

कार्रवाई

यूजर्स बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को मेट्रो के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति का ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली मेट्रो और दिल्ली मेट्रो DCP को टैग करके बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हैरानी की बात यह भी है कि आखिर चेकिंग के बावजूद यह व्यक्ति मेट्रो के अंदर माचिस कैसे लाया?

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दिल्ली मेट्रो के अंदर पान, गुटखा, तंबाकू और धूम्रपान जैसे पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति इनका सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। दिल्ली मेट्रो समय-समय पर इन्हीं सब नियमों को लेकर एडवायजरी भी जारी करती रहती है। हालांकि, ऐसा लगता है कि लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है, इसलिए वह अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आते हैं।

अन्य मामला

मेट्रो में युवकों ने डेनिम स्कर्ट पहनकर की थी यात्रा 

इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 युवक दिल्ली मेट्रो में डेनिम स्कर्ट पहनकर यात्रा करते नजर आए थे। उनके इस अनोखे कपड़ों ने कई लोगों का ध्यान खींचा था। यह वीडियो भव्य कुमार और समीर खान नामक 2 यूजर्स ने साझा किया था। वायरल वीडियो पर कुछ यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं और उन्होंने दोनों युवकों के साहस की प्रशंसा की थी।