Page Loader
एक साल से बिना पानी जिंदा है ये महिला, कहा- पहले से ज्यादा हेल्दी

एक साल से बिना पानी जिंदा है ये महिला, कहा- पहले से ज्यादा हेल्दी

लेखन अंजली
Feb 17, 2020
06:09 pm

क्या है खबर?

बचपन से हमने यही सुना है कि जल ही जीवन है। अगर कुछ दिनों तक पानी न पिया जाए तो इंसान कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है, जिस वजह से उसकी मृत्यु भी हो सकती है। लेकिन हाल ही में सामने आए एक मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक साल से पानी नहीं पिया है और इसके बावजूद वो बिल्कुल स्वस्थ है।

मामला

महिला ने कई शारीरिक समस्याओं से बचने के लिए नहीं पिया पानी

यह मामला इंडोनेशिया के बाली में रहने वाली एक न्यूट्रीशियनिस्ट सोफी पार्तिक का है। महिला का दावा है कि वे पिछले एक साल से बिना पानी पिए रह रही हैं, जिसके बाद से उनकी हेल्थ में काफी सुधार आया है। 35 वर्षीय सोफी चेहरे पर सूजन, फूड एलर्जी, रूखी त्वचा और पाचन क्रिया आदि समस्याओं से पीड़ित थीं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने काफी इलाज भी करवाया। लेकिन उन इलाजों से सोफी को कोई फायदा नहीं हुआ।

डाइट

दोस्त की सलाह मान सोफी ने अपनाई 'ड्राई फास्टिंग'

सोफी के एक दोस्त ने उन्हें 'ड्राई फास्टिंग' पर रहने की सलाह दी थी। सोफी ने अपने दोस्त की सलाह को फॉलो किया जिससे उन्हें कई समस्याओं से राहत मिली। हालांकि इस दौरान उन्होंने फलों और उनके जूस का सेवन किया और जब भी उन्हें पानी की तलब लगती तब वे उसकी जगह फल या सब्जियों के जूस का सेवन करतीं। बता दें कि ड्राई फास्टिंग का मतलब होता है बिना पानी के रहना।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एक साल से बिना पानी जिंदा हैं सोफी

बयान

इंसान अपनी इच्छाओं पर काबू पाकर बना सकता है खुद पर संयम- सोफी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी ने कहा, यह सिर्फ लोगों की गलतफहमी है कि पानी के बिना कोई जिंदा नहीं रह सकता। बस ऐसा करने के लिए अपनी इच्छाओं पर काबू पाने और खुद पर संयम बनाए रखने की जरूरत है। सोफी ने आगे बताया कि जब भी वो चेहरे की सूजन के लिए डॉक्टर के पास जाती थीं तो वह उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह देते थे, लेकिन वह सर्जरी नहीं करवाना चाहती थीं।

बयान

ड्राई फास्टिंग अपनाने के लिए फैमिली को मनाना है जरूरी- सोफी

सोफी की मानें तो ड्राई फास्टिंग की शुरूआत में कई दिक्कतों के बाद जल्द ही उन्हें यह एहसास होने लगा कि उनकी बॉडी को पानी की जरूरत नहीं है। सोफी के अनुसार ड्राई फास्टिंग के लिए फैमिली को भी तैयार करना जरूरी है। दरअसल, सोफी की फैमिली आज तक यह सोचकर हैरान है कि वह किस तरह बिना पानी के जिंदा हैं, लेकिन यही सच है कि पानी न पीने की वजह से आज वो हेल्दी हैं।