LOADING...
बालासोर दुर्घटना: ट्रेन के अंदर का वीडियो सामने आया, टक्कर होते ही मच गई चीख-पुकार
बालासोर रेल हादसे से पहले कोच के अंदर का सामने आया वीडियो (प्रतीकात्मक तस्वीर: unsplash)

बालासोर दुर्घटना: ट्रेन के अंदर का वीडियो सामने आया, टक्कर होते ही मच गई चीख-पुकार

लेखन गजेंद्र
Jun 08, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे का बताया जा रहा है। 27 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक कर्मी AC डिब्बे के अंदर पोछा लगा रहा है और यात्री सो रहे हैं, तभी तेज आवाज के साथ अचानक अंधेरा छा जाता है और चीख पुकार मच जाती है। वीडियो किसी यात्री ने बनाया है।

वायरल

हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत

बालासोर में हुए इस रेल हादसे को हालिया इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटना बताया जा रहा है। इसमें कम से कम 278 लोगों की मौत हुई है और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं। बता दें, बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी और इसके डिब्बे वहां से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए थे। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया था।

ट्विटर पोस्ट

देखिए बालासोर हादसे से ठीक पहले का वीडियो