Page Loader
कांग्रेस सांसद से 200 करोड़ की नकदी बरामद, प्रधानमंत्री मोदी बोले- लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी 
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से 200 करोड़ रुपये मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा है

कांग्रेस सांसद से 200 करोड़ की नकदी बरामद, प्रधानमंत्री मोदी बोले- लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी 

लेखन नवीन
Dec 08, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग को 200 करोड़ रुपये नकदी मिली है। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'

छापेमारी

शराब करोबार से जुड़े हैं कांग्रेस सांसद

आयकर विभाग की छापेमारी शराब कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर हुई है। ये कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू की परिवारिक कंपनी है, जिसे उनके परिवार के कई सदस्य मिलकर चलाते हैं। बीते 3 दिनों में आयकर की टीम ने ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर में कंपनी से जुड़ी शराब बनाने की फैक्ट्रियों और झारखंड में साहू के पैतृक आवास और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीमों को करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है।

कार्रवाई

पिछले 3 दिनों में 200 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

कांग्रेस साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है। ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेता के 10 ठिकानों से अब तक 200 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद हो चुकी है। बुधवार को टीम को 50 करोड़ रुपये और गुरुवार को 150 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के कारण विभागीय की टीम को मशीनों से नोटों की गिनती करनी पड़ रही है।

नोट

नकदी से भरे 150 अधिक बैग SBI लाए गए

शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी ओडिशा के बोलांगीर में नकदी से भरे लगभग 150 से अधिक बैग भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में लेकर आए। यहां सतगुड़ा स्थित एक ऑफिस की अलमारी में यह नकदी छिपाई गई थी। भुवनेश्वर आयकर महानिदेशक संजय बहादुर ने कहा कि सुंदरगढ़ शहर में आवासीय परिसर, कार्यालय और शराब फैक्ट्रियों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी जारी है और 30 से अधिक अधिकारी बरामद नकदी की गिनती में लगे हैं।

भाजपा

भाजपा ने की ED से जांच कराने की मांग

इस बीच भाजपा ने मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने की मांग की है। राज्यसभा सांसद और झारखंड भाजपा के पूर्व प्रमुख दीपक प्रकाश ने कहा, "यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहां पड़े छापे में बरामद नकदी की तस्वीरें हैं। पिछले 70 सालों में देश को खोखला करने वाले और कितने लोग होंगे।" उन्होंने कहा, "हम हेमंत सोरेन की सरकार में हजारों करोड़ के घोटाले की बात करते हैं तो वो सिर्फ आकंड़ा नहीं होता।"

कौन

कौन हैं धीरज साहू? 

धीरज सांसद होने के साथ एक बड़े उद्योगपति हैं। उनकी शराब कंपनी पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में से एक है। साहू की कई और कंपनियां भी हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रहे हैं। उनका परिवार शुरू से कांग्रेसी है। धीरज 2009 में पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे। आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज किया है। जांच में ED भी शामिल हो सकती है।