LOADING...
मुंबई: नाराज शख्स ने की सास की हत्या, निजी अंग में डाला बांस

मुंबई: नाराज शख्स ने की सास की हत्या, निजी अंग में डाला बांस

Sep 13, 2021
01:43 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बर्बरता का एक नया मामला सामने आया है। यहां के विले पार्ले इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या कर दी और उसक निजी अंगों में बांस घुसा दिया। आरोपी अपनी पत्नी की किसी और से शादी किए जाने पर नाराज था और सास से उसका पता पूछने आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 14 सितंबर तक की रिमांड में भेजा गया है।

मामला

तीन साल बाद जेल से बाहर आया था आरोपी

इंडिया टुडे के अनुसार, घटना पूर्वी विले पार्ले की है जहां पीड़िता अपनी बेटी के साथ रहती थी। आरोपी शख्स पिछले तीन साल से चेन स्नैचिंग के मामले में जेल में बंद था और 1 सितंबर को जेल से बाहर आया था। जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया, लेकिन उसके पाया कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी हो गई है और वो गर्भवती भी है।

हत्या

अगले दिन घर छोड़कर गई पत्नी, पता न बताने पर सास की हत्या

पत्नी की शादी से नाराज आरोपी ने उससे अपने नए पति को छोड़ने को कहा। हालांकि जब वह अगले दिन उससे मिलने पहुंचा तो वह घर छोड़कर जा चुकी थी। आरोपी ने अपनी सास से उसका पता जानने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने पहले अपनी सास को पीटा और फिर कई बार चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

बर्बरता

आरोपी ने पीड़िता के निजी अंग में बांस घुसाकर आंतरिक अंग बाहर निकाला

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "टाइल्स से पीड़िता के सिर पर हमला करने और चाकू से उस पर हमला करने के बाद आरोपी ने एक बांस उसके निजी अंग में डाला और एक आंतरिक अंग को बाहर निकाल लिया।" आरोपी को घटना के एक दिन बाद गोवा से गिरफ्तार किया गया। उस पर हत्या के अलावा भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) भी लगाई गई है।

Advertisement

अन्य मामला

सुर्खियों में है साकीनाका में रेप का मामला

गौरतलब है कि ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब मुंबई के साकीनाका में 32 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला पहले से ही सुर्खियों में है। यहां एक आरोपी ने पहले तो पीड़िता के साथ रेप किया और फिर उसके निजी अंग में लोहे की रॉड डाल दी। आरोपी महिला को सड़क किनारे छोड़ कर भाग गया। जानकारी मिलने पर पुलिस पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Advertisement